१ हज़ार काँटों से दामन छुड़ा लिया मैने !
अना(अंहकार ) को मार के सब कुछ बचा लिया मैंने !!
२ जले तो हाथ मगर हा हवा के हमलों से !
किसी चिराग की लौ को बचा लिया मैंने !!
३ सभी को छोड़ के खुद पर भरोसा कर लिया मैंने !
वो मैं जो मुझमे मरने को था जिन्दा कर लिया मैंने !!